India Vs England 4th Test: Virat Kohli breaks Sachin tendulkar's Biggest Records|वनइंडिया हिंदी

2018-08-31 15


Virat Kohli has achieved a New Milestone in his test Career As India Skipper completed their 6000 test runs. However, Kohli has broken many big records in terms of Taking fewest innings to score 6000 runs. Virat Kohli broke sachin tendulkar biggest record who took 120 test innings to complete this.#ViratKohliTest, #kohli6000runs, #IndvsEngtest

साउथहैम्पटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने एक अनोखा मुकाम हासिल किया है. जी हाँ, विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में छह हजार रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह भारत के 10वें बल्लेबाज भी बने. आपको बता दें, कोहली ने ये मुकाम अपने टेस्ट करियर की 119वीं पारी में हासिल किया है. लिहाजा, सबसे तेज छह हजारी बनने में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़ डाले हैं. इस मामले में सबसे बड़ा नाम सचिन तेंदुलकर का है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट की 120 पारियों में अपने छह हजार रन पूरे किये थे.